साभार: भास्कर समाचार
रेवाड़ी के राजकीय प्राथमिक पाठशाला के हेड टीचर ने सहयोगी टीचर को स्कूल में ही गाेली मार दी। गोली टीचर के कलेजे के पास लगी। गंभीर हालत में उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है। मामला मोतला खुर्द का है। यहां
कंवाली निवासी सत्यनारायण हेड टीचर नियुक्त है, जबकि बेरली निवासी धीरेंद्र बतौर जेबीटी कार्यरत है। पुलिस के मुताबिक छह दिन पहले सत्यनारायण स्कूल से एक दिन की छुट्टी लेकर गया था, लेकिन पांच दिनों तक बगैर बताए गैरहाजिर रहा। धीरेंद्र ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की थी। शुक्रवार को स्कूल की छुट्टी के बाद धीरेंद्र ताला बंद कर जाने लगा तो सत्यनारायण अपने बेटे के साथ पहुंचा और उसने स्कूल के कमरे में बंद कर धीरेंद्र की छाती में गोली मार दी। इसके बाद पहुंचे ग्रामीणों ने घायल टीचर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बीईईओ मुकेश कुमार ने बताया कि सत्यनारायण की ड्यूटी में लापरवाही की लगातार शिकायतें रही थीं। पांच माह पहले भी स्कूल से अनुपस्थित रहने को लेकर धीरेंद्र ने उसकी शिकायत की थी। तब सत्यनारायण को चेतावनी दी गई थी। जाटूसाना थाना प्रभारी एसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने हाल ही में मिड-डे मील में गड़बड़ी काे लेकर भी शिकायत भेजी थी। इससे सत्यनारायण और धीरेंद्र में अनबन थी। इन्हीं वजहों से आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित के बयान पर पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
- दोपहर के करीब साढ़े 3 बजे थे। स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी, मैं भी जाने की तैयारी ही कर रहा था। तभी हेड टीचर सत्यनारायण बेटे के साथ आए। वे कमरे में रखी अलमारी का ताला खोलने लगे। सत्यनारायण ने मुझसे कहा कि ताला खुल नहीं रहा है, जरा खोलना। मैं अलमारी का ताला खोलकर जैसे ही घूमा तो उनके हाथ में पिस्तौल थी। अचानक उन्होंने फायरिंग कर दी। गोली मेरे सीने पर लगी। इसके बाद दोनों वहां से भाग गए। मैं जैसे-तैसे कमरे से बाहर आया। फिर इसके बाद मुझे याद नहीं क्या हुआ। -धीरेंद्र,घायल टीचर