Friday, December 1, 2017

आधार ने करोड़ों फर्जी नाम सिस्टम से हटा दिए, अब यह बेनामी संपत्ति के खिलाफ बड़ा हथियार बनेगा - मोदी

साभार: भास्कर समाचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आधार कार्ड योजना की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आधार को मोबाइल और जन-धन योजना से जोड़कर एक ऐसी प्रणाली बनाई गई है, जिसकी कुछ साल पहले कल्पना नहीं
की जा सकती थी। आधार की मदद से करोड़ों फर्जी नामों को प्रणाली से हटा दिया गया है। अब यह बेनामी संपत्ति के खिलाफ बड़ा हथियार बनने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि नोटबंदी, जीएसटी समेत आर्थिक सुधार के कदमों से देश मजबूत हो रहा है। अर्थव्यवस्था मजबूत बनाने और देश की बेहतरी को लेकर उठाए कदमों के लिए वे बड़ी से बड़ी राजनीतिक कीमत चुकाने को तैयार हैं। 
एक कार्यक्रम में मोदी ने कहा, अपरिवर्तनीय बदलाव को आधार से बढ़ावा मिल रहा है। आधार ऐसी शक्ति है, जिसके माध्यम से यह सरकार गरीबों के अधिकारों को सुनिश्चित करना चाहती है। यह सब्सिडी वाले राशन, छात्रवृत्ति, दवाइयों, पेंशन और अन्य सरकारी सब्सिडी प्रदान करने में भी बड़ी भूमिका निभा रहा है। नोटबंदी और जीएसटी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमारे यहां जो सिस्टम था, उसने भ्रष्टाचार को ही शिष्टाचार बना दिया था। कालाधन ही देश के हर बड़े सेक्टर को कंट्रोल कर रहा था। देश ने नोटबंदी के बाद व्यावहारिक परिवर्तन देखा है, जिसने "स्वच्छ और स्वस्थ अर्थव्यवस्था' बनाने में मदद की। आजादी के बाद पहली बार भ्रष्टाचारी डर रहे हैं। काला धन खत्म हुआ है। देशवासियों में पहली बार आत्मविश्वास बढ़ने और सकारात्मकता का माहौल बनने से विकास की नींव मजबूत हुई है। मोदी ने ये भी कहा, "जनधन, उज्ज्वला, उजाला जैसी योजनाओं से गरीबों की जिंदगी बदल रही है।