Friday, December 1, 2017

भारत के पास लगातार 9 टेस्ट सीरीज जीतने के इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी का मौका

साभार: भास्कर समाचार
विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने की दहलीज पर खड़ी है। श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में शनिवार से शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत को जीत मिलती है या
मुकाबला ड्रॉ रहता है, तो यह टीम इंडिया की लगातार नौवीं सीरीज जीत होगी। इसके साथ ही भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। इंग्लैंड ने 1884 से 1892 तक और ऑस्ट्रेलिया ने 2005 से 2008 तक लगातार नौ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी। फिरोजशाह कोटला मैदान पर भारत टेस्ट क्रिकेट में पिछले 30 वर्षों से अपराजेय रहा है। 
इस बीच, भारतीय कोच रवि शास्त्री ने साफ किया कि उनकी नजर श्रीलंका से मैच के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे पर भी है। उन्होंने कहा, "दक्षिण अफ्रीका दौरा खुद को साबित करने का एक मौका होगा। लगातार अच्छा प्रदर्शन करना ही विदेश पिचों पर जीत का मंत्र है। हमारी इस टीम में विदेशों में जीत हासिल करने की क्षमता है।' 

सबसे ज्यादा जीत के मामले में चेपॉक की बराबरी करेगा: फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के पास टीम इंडिया की एक ग्राउंड में सबसे ज्यादा जीत के मामले मे चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) की बराबरी करने का मौका है। भारत ने अब तक इस स्टेडियम में 33 टेस्ट मैचों में 13 में जीत हासिल की है। छह में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 14 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। वहीं, चेपॉक में टीम इंडिया ने 32 टेस्ट में से 14 में जीत हासिल की है। छह में हार मिली है, 11 ड्रॉ रहे और एक मुकाबला टाई रहा।