साभार: जागरण समाचार
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा के हंगू जिले में सिख समुदाय के लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। वहां का सरकारी अधिकारी लोगों को इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर कर रहा
है। पाकिस्तानी मीडिया की इस रिपोर्ट पर भारत ने कड़ा रुख अपनाने के संकेत दिए हैं।
पाकिस्तान के मीडिया में आई इस आशय की खबरों पर संज्ञान लेते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘यह सामान्य मसला नहीं है। हम इस मुद्दे को पाकिस्तान सरकार के समक्ष शीर्ष स्तर पर उठाएंगे।’
पाकिस्तान के कुछ अखबारों और न्यूज चैनलों की रिपोर्ट में कहा गया है कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हंगू जिले के सहायक आयुक्त तहसील ताल याकूब खान कथित तौर पर सिखों को जबरन इस्लाम कबूल करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। पाकिस्तानी अखबार एक्सप्रेस टिब्यून के अनुसार सिख समुदाय के लोगों ने उपायुक्त हंगू शाहिद महमूद के खिलाफ भी इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में सिख समुदाय के फरीद चंद सिंह ने कहा कि वर्ष 1901 से इस इलाके में सिख समुदाय के लोग रह रहे थे। अगर ऐसा कोई साधारण व्यक्ति कह रहा होता तो इतना डरने वाली बात न होती लेकिन अब जब इस मुद्दे को एक सरकारी अधिकारी उठा रहा है तो यह बहुत ही गंभीर मामला है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि दुआबा क्षेत्र के लोगों को धार्मिक मामलों के लिए बहुत प्रताड़ित किया जा रहा है। उन पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जा रहा है।