साभार: भास्कर समाचार
आयकर विभाग ने बिटकॉइन में ट्रेडिंग करने वाले करीब 5 लाख लोगों को नोटिस भेजा है। पिछले हफ्ते इस डिजिटल करेंसी की ट्रेडिंग कराने वाले 9 एक्सचेंजों में टैक्स अधिकारियों ने छापे मारे थे। पता चला कि करीब
20 लाख लोगों ने इन एक्सचेंजों में रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें से 4 से 5 लाख अकाउंट ऑपरेशनल हैं। छापे की कार्रवाई आयकर विभाग की बेंगलुरू शाखा की अगुवाई में हुई थी। विस्तृत जांच के लिए इसने दूसरी शाखों को सूचनाएं भेजी हैं। सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों के रिकॉर्ड मिले हैं, उनकी कर चोरी के एंगल से जांच की जा रही है।
पहले उनसे निवेश की गई राशि के स्रोत आदि के बारे में पूछा जा रहा है। अगर टैक्स बना तो फिर डिमांड नोटिस भी भेजा जाएगा।
सरकार के पास वर्चुअल करेंसी का डाटा नहीं: वित्त राज्यमंत्री पी.राधाकृष्णन ने सोमवार को संसद में बताया कि सरकार के पास बिटकॉइन या किसी अन्य वर्चुअल करेंसी का डाटा नहीं है। इसके अध्ययन के लिए मंत्रालय ने जो समिति बनाई थी, उसने रिपोर्ट दे दी है। समिति को दूसरे देशों के रेगुलेटरी ढांचे का अध्ययन करने और भारत में इसके फ्रेमवर्क का सुझाव देने को कहा गया था।