Friday, December 1, 2017

5 तिमाही बाद बदली ग्रोथ की दिशा: जुलाई-सितंबर में जीडीपी 5.7% से बढ़कर 6.3%

साभार: भास्कर समाचार
अर्थव्यवस्था पर नोटबंदी और जीएसटी का नकारात्मक असर छंटने लगा है। जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी बढ़कर 6.3% हो गई है। यह 2017 की तीन तिमाही में सबसे ज्यादा है। यही नहीं, लगातार 5 तिमाही से ग्रोथ रेट
में गिरावट पर भी ब्रेक लगा है। हालांकि यह जुलाई-सितंबर 2016 के 7.5% से अभी काफी पीछे है। नोटबंदी और जीएसटी के कारण अप्रैल-जून में विकास दर 5.7% पर पहुंच गई थी। यह तीन साल में सबसे कम थी। जीडीपी के आंकड़े 8 इंडस्ट्री सेक्टर में बंटे होते हैं। पिछले साल की सितंबर तिमाही की तुलना में कृषि, मैन्युफैक्चरिंग, कंस्ट्रक्शन, फाइनेंशियल सर्विसेज और रक्षा एवं पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रोथ रेट कम हुई है। माइनिंग, बिजली-गैस जैसी यूटिलिटी सर्विसेज और ट्रेड-होटल-ट्रांसपोर्ट जैसी सर्विसेज की विकास दर पिछले साल से ज्यादा है। वीरवार को जारी सीएसओ के आंकड़ों के अनुसार पिछली तिमाही में कृषि का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। इसकी ग्रोथ 4.1% की तुलना में सिर्फ 1.7% रह गई। कंस्ट्रक्शन सेक्टर में 2.6% बढ़ोतरी हुई है, जो पिछले साल 4.3% थी। मैन्युफैक्चरिंग, बिजली-गैस-पानी, ट्रेड-होटल-ट्रांसपोर्ट और रक्षा एवं पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रोथ 6% से अधिक रही है।