साभार: भास्कर समाचार
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में शुक्रवार को रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पूरे शबाब पर थी। उनके धमाकेदार शतक की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका को 88 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने
नाम कर ली। भारत की यह 14वीं सीरीज जीत है। भारत ने रोहित शर्मा (118) और केएल राहुल (89) की पारियों की बदौलत 5/260 रनों का विशाल स्कोर बनाया और बाद में श्रीलंका को 17.2 ओवर में 172 रनों पर आउट कर लिया। रोहित शर्मा ने मात्र 35 गेंदों पर शतक जमाया। इसके साथ ही उन्होंने टी20 में सबसे तेज शतक जमाने के मामले में दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के रिकॉर्ड की बराबरी की। रोहित जब तक क्रीज पर थे, उनके बल्ले से दोहरा शतक निकलना भी संभव लग रहा था। दुर्भाग्य से पारी के 13वें ओवर में आउट होने के कारण यह संभव नहीं हो सका। रोहित के इस शानदार प्रदर्शन के कारण केएल राहुल का अर्धशतक (89 रन) लगभग अनदेखा ही रह गया। रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की।
केएल राहुल का लगातार दूसरा अर्धशतक: रोहितशर्मा के आउट होने के बाद एमएस धोनी बल्लेबाजी के लिए आए। इसके थोड़ी ही देर बाद राहुल ने सीरीज में लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया। कटक ने भी उन्होंने 61 रन की पारी खेली थी। उन्होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के लगाए। 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 196 रन था। वैसे रोहित शर्मा के आउट होने के बाद टीम इंडिया की रनगति में कमी गई थी।
परेरा और प्रदीप ने लिए दो-दो विकेट: भारतका दूसरा विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा जिन्हें 89 रन (49 रन, पांच चौके, आठ छक्के) पर नुवान प्रदीप ने आउट किया। इसके बाद टीम इंडिया ने अगले तीन विकेट हार्दिक पंड्या (10), श्रेयस अय्यर (0) और एमएस धोनी (28) के रूप में गंवाए। दिनेश कार्तिक 5 और मनीष पांडे 1 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के सारे गेंदबाज महंगे साबित हुए। कप्तान थिसारा परेरा और नुवान प्रदीप ने दो-दो विकेट लिए। हालांकि प्रदीप ने इसके लिए 61 और परेरा ने 49 रन खर्च किए।
परेरा और प्रदीप ने लिए दो-दो विकेट: भारतका दूसरा विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा जिन्हें 89 रन (49 रन, पांच चौके, आठ छक्के) पर नुवान प्रदीप ने आउट किया। इसके बाद टीम इंडिया ने अगले तीन विकेट हार्दिक पंड्या (10), श्रेयस अय्यर (0) और एमएस धोनी (28) के रूप में गंवाए। दिनेश कार्तिक 5 और मनीष पांडे 1 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के सारे गेंदबाज महंगे साबित हुए। कप्तान थिसारा परेरा और नुवान प्रदीप ने दो-दो विकेट लिए। हालांकि प्रदीप ने इसके लिए 61 और परेरा ने 49 रन खर्च किए।