Wednesday, November 8, 2017

SC और BC वर्ग के अभ्यर्थियों को HTET की फ्री कोचिंग देगी हरियाणा सरकार, आवेदन 11 तक

साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा सरकार पिछड़ा वर्ग के भावी शिक्षकों को हरियाणा हरियाणा टीचर्स एलिजिबलिटी टेस्ट (एचटेट) फ्री कोचिंग देगी। इसके लिए एससी, बीसी विमुक्त घुमंतू टपरीवास जातीय विद्यार्थी जिला कल्याण अधिकारी के
कार्यालय में 11 नवंबर तक आवेदन कर सकते है। जिला कल्याण अधिकारी बलवान सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने एससी, बीसी विमुक्त घुमंतू टपरीवास जातीय विद्यार्थियों को फ्री एचटेट की कोचिंग देने का फैसला किया है। कल्याण विभाग में 11 नवंबर सांय 5 बजे तक आवेदन कर सकते है। कोचिंग लेने के इच्छुक उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय ढ़ाई लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदनकर्ता को संबंधित जाति का प्रमाण पत्र, रिहायशी प्रमाण पत्र, वार्षिक आय, शैक्षणिक योग्यता एचटेट के लिए आवेदन पत्र आदि को अटेस्टेड करवा विभाग के पास जमा कराना होगा।