Wednesday, November 8, 2017

वर्षा से प्रभावित तीसरा टी-20 भारत ने जीता, साल में 11वीं ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा

साभार: भास्कर समाचार
टीम इंडिया ने वर्षा से बाधित तीसरे ट्वेंटी 20 मैच में न्यूजीलैंड को 6 रन से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा लिया। सिर्फ आठ ओवर प्रति पारी के किए गए इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच
विकेट खोकर 67 रन बनाए। मनीष पांडे ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 14 रनों की योगदान दिया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम आठ ओवर में 6 विकेट खोकर 61 रन ही बना सकी। तिरुवनंतपुरम का ग्रीन फील्ड स्टेडियम में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच आयोजित करने वाला देश का 50वां स्टेडियम है। 
सालकी 11वीं ट्रॉफी: टीम इंडिया ने इस साल की 11वीं सीरीज जीत दर्ज की है। यह एक साल में भारतीय टीम की सबसे ज्यादा सीरीज जीत की दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। 2007 में भारत ने 12 सीरीज में जीत हासिल की थी। 
टीम इंडिया बनी दुनिया में तीसरी सबसे सफल: यह टीम इंडिया की 89 मैचों में 52वीं जीत है। इसके साथ ही भारतीय टीम सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने के मामले में एकल रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गई। पहले भारत और श्रीलंका दोनों 51-51 जीत के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर थी। 120 मैचों में 72 जीत के साथ पाकिस्तान पहले और 100 मैचों में 59 जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है।