साभार: जागरण समाचार
मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ हरियाणा, पंजाब सहित और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में स्मॉग का कहर देखने को मिला। स्मॉग के कारण हुए हादसों मे हरियाणा में दस और पंजाब में सात की मौत
हो गई। मंगलवार सुबह जब लोग उठे तो बाहर घना स्मॉग था। धुंध और प्रदूषक तत्वों का मिलाजुला यह स्मॉग करीब 11 बजे तक छाया रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने इसे अति गंभीर स्थिति करार दिया है। इसके लिए मौसम तथा पराली के धुएं को दोषी बताया है। दिल्ली में तो वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए स्कूलों को सलाह दी गई है कि फिलहाल बच्चों की बाहरी गतिविधियों को स्थगित कर दें। सांस के मरीजों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।
पराली जलाने के कारण फैले स्मॉग और वायू प्रदूषण पर हरियाणा और दिल्ली सरकारों में फिर ठन गई है। हर बार प्रदूषण का ठीकरा हरियाणा पर फोड़ते रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर हरियाणा के दो वरिष्ठ मंत्री हमलावर हो गए। दोनों मंत्रियों ने केजरीवाल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि दिल्ली को पहले प्रदूषण फैलाने के अपने खुद के कारणों की तलाश करनी चाहिए।
हरियाणा और पंजाब के धुएं से घुटा दिल्ली का दम: मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में स्मॉग के लिए हरियाणा और पड़ोसी राज्यों से आने वाला धुआं जिम्मेदार है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण सिर्फ इन्हीं दिनों में नहीं होता। राष्ट्रीय राजधानी में पूरे साल प्रदूषण रहता है।
केजरीवाल की वजह से फैल रहा प्रदूषण - रामबिलास: शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने कहा कि सबसे ज्यादा प्रदूषण तो खुद केजरीवाल की वजह से फैल रहा है। अनिल विज ने कहा कि केजरीवाल को दूसरों पर आरोप लगाने की आदत पड़ गई है। हम किसानों को पराली न जलाने के लिए जागरूक कर रहे हैं।
रोहतक में वातावरण में सूक्ष्म कणों की संख्या औसतन 60 माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब होना चाहिए। लेकिन मंगलवार को रात में यह आंकड़ा तीन सौ माइक्रोग्राम प्रति मीटर क्यूब हो गया। हालांकि दिन में यह घटकर दो गुने स्तर पर पहुंचा गया लेकिन फिर भी इसका प्रभाव वातावरण में रहा। - डॉ. राजेश धनखड़, अध्यक्ष पर्यावरण विभाग महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय।
स्कूलों का समय बदला: स्मॉग के कारण बढ़ते सड़क हादसों से चिंतित हरियाणा सरकार ने स्कूलों का समय बदल दिया है। सभी जिलों में पूरे महीने सरकारी स्कूल सुबह आठ बजे की जगह 9 बजे खुलेंगे और साढ़े तीन बजे छुट्टी होगी। निजी स्कूलों पर भी यह आदेश लागू होगा।