Thursday, November 16, 2017

बड़बोले फारूक अब्दुल्ला ने फिर कहा - पाक ने चूड़ियां नहीं पहनी जो POK भारत को दे देगा

साभार: भास्कर समाचार
पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को पाकिस्तान का हिस्सा बता चुके जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने अब कहा है कि पाकिस्तान इतना कमजोर नहीं है कि भारत को
पीओके पर कब्जा करने देगा। उसने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। कश्मीर के उरी में बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'कब तक ऐसे ही बेगुनाह लोगों का खून बहता रहेगा और हम यह कहते रहेंगे कि पीओके हमारा हिस्सा है। वो इनके बाप का हिस्सा नहीं है। 70 साल बीत गए हैं। 
वो पाकिस्तान है और यह हिंदुस्तान है। 70 साल से ये उसको हासिल नहीं कर सके हैं। आज कहते हैं कि पीओके हमारा हिस्सा है।' पिछले शनिवार को फारूक ने कहा था कि पीओके पाकिस्तान का हिस्सा है और उसे पाकिस्तान से कोई छीन नहीं सकता। 
उन्होंने कहा कि वे (पाकिस्तान) एक बम दागते हैं, यहां आम लोग और जवान मारे जाते हैं। जब यहां से बम छोड़े जाते हैं, तब वहां (पाकिस्तान) भी लोग और सैनिक मारे जाते हैं। यह खून-खराबा कब तक होता रहेगा। फारूक अब्दुल्ला के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर देश का अभिन्न अंग है। इसके लिए किसी व्यक्ति के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है।