साभार: भास्कर समाचार
फिल्म पद्मावती के विरोध में राजपूत करणी सेना ने एक दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि 30 जनवरी को फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने
आश्वासन दिया था कि रिलीज से पहले संगठन को विश्वास में लिया जाएगा, पर उन्हाेंने ऐसा नहीं किया। एक दिसंबर को फिल्म की रिलीज से पहले गुड़गांव, पटना, लखनऊ, भोपाल सहित देशभर में रैलियां की जाएंगी। देशभर में हो रहे विरोध के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार ने भंसाली काे सुरक्षा दे दी है। इसी बीच, उत्तरप्रदेश सरकार ने फिल्म पद्मावती रिलीज होने से प्रदेश में शांति व्यवस्था बिगड़ने की आशंका जताई है। गृह विभाग ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि फिल्म के आपत्तिजनक दृश्यों को लेकर विभिन्न संगठन विरोध कर रहे हैं। अभी प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव चल रहे हैं। एक दिसंबर को मतगणना होगी। दो दिसंबर को चांद दिखने पर बारावफात पर्व भी सकता है, जिसमें मुस्लिम समुदाय जुलूस निकालता है। ऐसे में यदि यह फिल्म मौजूदा स्वरूप में रिलीज की तो प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है।