Thursday, November 16, 2017

Haryana: सरकारी स्कूलों में बनेंगी 2214 लैब 15 साल से अटके अन्य काम भी होंगे

साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा की भाजपा सरकार ने अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों में इन्फ्रास्ट्रक्चर सुधार पर जोर दिया है। इसके लिए करीब 5560 सिविल वर्क कराए जाने को मंजूरी दी गई है। इनमें करीब 2207 काम तो ऐसे हैं जो वर्ष
2002-03 में मंजूर हुए थे, लेकिन शुरू ही नहीं हो पा रहे थे। इसकी वजह से स्कूलों और छात्र-छात्राओं को तो परेशानियों से जूझना पड़ ही रहा था। सीएजी की ओर से भी ऑडिट ऑब्जेक्शन लगाए जा रहे थे। अब इन सभी कामों को तुरंत प्रभाव से शुरू करवाने के लिए पर्याप्त बजट दिया गया है। इनमें सरकारी स्कूलों में 2214 प्रयोगशालाएं (लैब) बनाना शामिल हैं। 
शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. के. के. खंडेलवाल ने बताया कि शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार की दृष्टि से सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इनमें शिक्षकों को तनाव मुक्त रखने के उद्देश्य से उनके ऑनलाइन ट्रांसफर के साथ ही शिकायत निवारण शिविर भी शुरू किए गए हैं। साथ ही स्कूलों में भी पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराया जा रहा है। हाल ही जो 5560 सिविल वर्क मंजूर किए गए हैं। उनमें स्कूल की नई बिल्डिंग से लेकर, एडिशनल क्लास रूम, लैब, हैडमास्टर रूम, टॉयलेट ब्लॉक्स, पीने के पानी की सुविधा और मेजर रिपेयर वर्क्स के काम शामिल हैं। इनमें कई काम ऐसे थे जो विभिन्न कारणों से अब तक शुरू नहीं हो पाए थे। जैसे जमीन की अनउपलब्धता, जमीन विवाद, महंगाई की वजह से निर्माण लागत बढ़ना, मैटीरियल आदि कारण थे। शिक्षा परिषद ने इसे गंभीरता से लेते हुए इन सभी मुद्दों को केवल सुलझाया, बल्कि अतिरिक्त बजट की व्यवस्था भी की है। 
हरियाणा में छात्र संघ के चुनावों को लेकर शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि सरकार जल्दी ही निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से यह चुनाव कराएगी। उन्होंने कहा कि लिंगदोह कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार शैक्षणिक सत्र शुरू होने के 8 से 10 सप्ताह में राज्य के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में आईटी आधारित चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाएगी। शिक्षा मंत्री बुधवार को पंचकूला में छात्र संघ चुनाव मुद्दे पर विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, रजिस्ट्रार की 4 सदस्यीय कमेटी और छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। 
सभी जिलों में बनेंगे 1432 एडिशनल क्लास रूम:
अम्बाला-38,भिवानी-62, फरीदाबाद-56, फतेहाबाद-97, गुड़गांव-64, हिसार-47, जींद 181, झज्जर-19, कैथल-75, करनाल-55, कुरुक्षेत्र-55, मेवात-257, महेंद्रगढ़-41, पलवल-95, पंचकूला-71, पानीपत-57, रेवाड़ी-8, रोहतक-26, सिरसा-59, सोनीपत-42 और यमुना नगर में 27 क्लास रूम अतिरिक्त बनेंगे। 
किस जिले में कितनी लैब: 
अंबाला-82,भिवानी-212, फरीदाबाद-111, फतेहाबाद-135, गुड़गांव-40, हिसार-273, जींद-105, झज्जर-153, कैथल-80, करनाल-63, कुरुक्षेत्र-63, मेवात-71, महेंद्रगढ़-81, पलवल-115, पंचकूला-27, पानीपत-68, रेवाड़ी-98, रोहतक-163, सिरसा-137, सोनीपत-115, यमुना नगर में 22 लैब बनाई जाएंगी।