साभार: भास्कर समाचार
प्रद्युम्न हत्याकांड में गुड़गांव पुलिस द्वारा आरोपी बनाए बस कंडक्टर अशोक की जमानत अर्जी पर गुरुवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनी यादव की कोर्ट में सुनवाई होगी। मोहित वर्मा अशोक के पैरोकार
वकील हैं। अशोक की जमानत के लिए बचाव पक्ष के पास सीबीआई द्वारा कब्जे में ली गई वह सीसीटीवी फुटेज है, जिसके बूते स्कूल के ही 11वीं कक्षा के छात्र को अरेस्ट किया गया। इसके अलावा जमानत के लिए तैयार ग्राउंड में रेयान स्कूल की टीचर अंजू द्वारा कंडक्टर अशोक से घायल प्रद्युम्न को कार में रखवाने की गुहार लगाना, जिस चाकू से गला काटा गया, उसकी खरीदारी के लिए सोहना के दुकानदार तक सीबीआई का पहुंचना और चाकू की पुन: बरामदगी प्रमुख बिंदु हैं। सीबीआई के रुख को देखते यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अशोक को जमानत दिए जाने का विरोध भी नहीं करेगी। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक वारदात वाली सुबह सीसीटीवी फुटेज में टॉयलेट के पास अशोक की उपस्थिति का समय 4 मिनट के आसपास है जबकि सीबीआई द्वारा अरेस्ट किए गए 11वीं कक्षा के छात्र की मौजूदगी 3 मिनट कुछ सेकेंड की है। सीबीआई की हैदराबाद स्थित साइंस एवं फोरेंसिक लैब से जो सीसीटीवी फुटेज क्लियर होकर आई है, करीब 3 मिनट की है। फुटेज में अशोक की बेगुनाही का राज है। बचाव पक्ष की तरफ से जमानत अर्जी पर लिखे ग्राउंड में सीसीटीवी फुटेज के अलावा रेयान स्कूल की टीचर अंजू, माली हरपाल, दूसरी बसों के कंडक्टर और ड्राइवर्स के बयान को भी आधार बनाया है।
आरोपी को जानते तक नहीं, विपक्ष कर रहा राजनीति - नरवीर: छात्रप्रद्युम्न की हत्या मामले में आरोपियों को बचाने के मामले में घिरे राज्य के वन एवं लोक निर्माण मंत्री राव नरवीर ने अब विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार आरोपी छात्र और उसके परिवार को वह जानते तक नहीं है। वन मंत्री बुधवार को चंडीगढ़ में मीडिया कर्मियों से बात कर रहे थे।