Friday, November 17, 2017

उत्तर भारत और पाक में स्मॉग अभी और घातक होगा: अमेरिकी एजेंसी NOAA ने सेटेलाइट से तस्वीर जारी की

साभार: भास्कर समाचार
वायुमंडलपर नजर रखने वाले अमेरिकी संगठन नेशनल ओशनिक एंड एटमोस्फेयरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) ने कहा कि उत्तर भारत पाक में आने वाले दिनों में स्मॉग और घातक होगा। एनओएए ने दावा
किया कि इस क्षेत्र में स्मॉग की अभी शुरुआत है। ठंड स्थिर हवाओं से प्रदूषण बढ़ने की आशंका ज्यादा है, जिससे शहर खतरनाक तरीके से स्मॉग से प्रभावित होंगे। 
कारण... ईंधन,पराली जलाने और आग से स्मॉग है। भारतीय क्षेत्र में पानी अभी गर्म है, इसलिए उत्तर की ठंडी हवाएं तिब्बत के निचले इलाके से भारत की ओर रही हैं। इससे प्रदूषण के साथ ठंड बढ़ रही है।