Sunday, November 12, 2017

प्रद्युम्न हत्याकांड: JJ बोर्ड के सामने छात्र ने स्वीकारी हत्या की बात

साभार: जागरण समाचार 
सीबीआइ जांच के बाद प्रद्युम्न हत्याकांड की गुत्थी लगभग सुलझ गई है। गिरफ्तार छात्र ने शनिवार को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने भी स्वीकार किया कि उसी ने प्रद्युम्न की हत्या की थी। हत्या करने से पहले
दो-तीन मिनट उसने विचार भी किया था कि यह बच्चा बहुत मासूम है। इसके बाद अचानक प्रद्युम्न का गला रेत डाला। ऐसा उसने परीक्षा एवं पीटीएम रद कराने के लिए ही किया था। वह परीक्षा के लिए तैयार नहीं था। 
रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले में एसआइटी के उलट सीबीआइ ने 11वीं के छात्र को आरोपी बनाया। उसे कई बार की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद शनिवार को छात्र को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया। बोर्ड के प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट सहित दोनों सदस्यों ने सीबीआइ टीम को बाहर भेजकर अलग से भी पूछताछ की। बोर्ड के सामने भी छात्र ने स्वीकार किया कि उसी ने हत्या की थी। उसकी परीक्षा को लेकर तैयारी नहीं थी। इसलिए वह परीक्षा टालना चाहता था। यही सोचकर 8 सितंबर की सुबह वह बाथरूम में पहुंचा। उसी दौरान प्रद्युम्न आ गया। प्रद्युम्न से उसने पूछा-भाई मदद करोगे। इस पर प्रद्युम्न ने कहा कि हां भईया। इसके बाद वह अपनी कक्षा में गया और एक मिनट बाद लौट आया। प्रद्युम्न वहीं उसका इंतजार कर रहा था। छात्र ने आते ही चाकू निकाल कर प्रद्युम्न पर वार कर दिया।