Friday, November 17, 2017

ITI के सिलेबस में होगा बदलाव इंडस्ट्री की डिमांड से किया जाएगा तैयार

साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के सिलेबस में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब आईटीआई स्टूडेंट्स के लिए इंडस्ट्री की डिमांड के अनुसार सिलेबस तैयार होगा। सिलेबस तैयार करने के लिए
स्किल डेवलपमेंट एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग निदेशालय ने निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके लिए प्रदेश में चलने वाली 17 आईटीआई ट्रेड के सिलेबस रिव्यू और नया सिलेबस बनाने के लिए 17 कमेटियां बनाई गई हैं। सभी कमेटियां 20 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट निदेशालय को सौंपेंगी। 
निदेशालय के सहायक निदेशक की तरफ से जारी निर्देश में इन कमेटियों की जिम्मेदारी गवर्नमेंट कालेज के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल को सौंपी गई है। अब कमेटियों के सदस्य मौजूदा सिलेबस को इंडस्ट्री की डिमांड अनुसार तैयार करेंगे। किन चीजों को सिलेबस में जोड़ना चाहिए। कौन सी चीजें अब प्रयोग में नहीं है। इसका पूरा रिव्यू किया जाएगा। 20 दिन में सभी कमेटियां अपनी रिपोर्ट तैयार कर निदेशालय को भेजेंगी। इसके आधार पर निदेशालय अगले वर्ष सिलेबस में बदलाव करेगा। एनआईटी-5 स्थित आईटीआई के प्रिंसिपल गजेंद्र कुमार के अनुसार निदेशालय की ओर से आदेश जारी होने के बाद रिव्यू का काम शुरू कर दिया गया है। 
एफआईएने भी बताया बेहतर कदम: सिलेबस अपडेट करने के कदम को एफआईए ने बेहतर बताया है। एफआईए के कार्यकारी निदेशक कर्नल एस कपूर के अनुसार इंडस्ट्री में कई बदलाव हुए हैं। जिन्हें स्टूडेंट्स के पाठ्यक्रम में भी जोड़ा जाना चाहिए। ताकि उनकी पढ़ाई व्यावहारिक हो सके।