Wednesday, November 22, 2017

IIT में दाखिले के बाद सीट छोड़ने वाले JEE एडवांस में नहीं बैठ पाएंगे

साभार: भास्कर समाचार
आईआईटी कानपुर ने साफ किया है कि ऐसे छात्र जो आईआईटी में दाखिला लेने के बाद, सीट छोड़कर चले जाते हैं, उन्हें इस बार की जेईई एडवांस परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। ऐसे छात्र सीटों को खराब करते हैं। इस बार
पूरी तरह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। जेईई एडवांस क्लीयर करने वाले उन्हीं छात्रों को दाखिला मिलेगा, जिनके 12वीं में 75% अंक होंगे। अगर छात्र आरक्षित श्रेणी से हैं तो 65% अंक अनिवार्य होंगे या वह बोर्ड के 20 पर्सेंटाइल में शामिल हों। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार जो बच्चे मैरिट में जाते हैं, लेकिन 20 पर्सेंटाइल में नहीं पाते वह दाखिले से वंचित रह जाते हैं।