Wednesday, November 22, 2017

भाजपा नेता अम्मू ने की फिल्म पद्मावती के विरोध में 9 दिसंबर को रैली करने की घोषणा

साभार: भास्कर समाचार
फिल्म पद्मावती को लेकर देश भर में चल रहे विरोध के बीच फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली का सर कलम करने वाले को दस करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा करने वाले भाजपा नेता सूरजपाल अम्मू अब 9
दिसंबर को पंचकूला में रैली करेंगे। यह रैली राजपूताना विरासत जागृति मंच के बैनर तले की जाएगी। यह घोषणा उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए की। अम्मू ने गुड़गांव में मामला दर्ज होने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पद्मावती फिल्म का विरोध करने के लिए वह समाज के लोगों को एकजुट करने को दूसरे प्रदेशों मेंभी बैठकें करेंगे। पार्टी की ओर से नोटिस दिए जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर सूरजपाल अम्मू ने फिल्म को लेकर दिया गया बयान राजपूत समाज का प्रतिनिधि होने के नाते दिया, पार्टी के नेता होने के नाते नहीं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी पार्टी की ओर से नोटिस नहीं मिला है। यदि मिलेगा तो उसका जवाब दिया जाएगा। पार्टी में रहकर ही समाज के लिए काम कारूंगा। हालांकि पार्टी के ही कुछ लोग मुझे पार्टी से बाहर करना चाहते हैं। अम्मू ने यूपी, पंजाब और एमपी में फिल्म पर रोक लगाए जाने पर संतोष जताया। हालांकि हरियाणा में फिल्म पर रोक होने के सवाल पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।