Saturday, November 11, 2017

HTET: अब 13 नवंबर रात 12 बजे तक कर सकेंगे आवेदन

साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि तीन दिन बढ़ा दी गई है। अब 13 नवंबर रात 12 बजे तक हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर फार्म भर सकेंगे। अगर परीक्षार्थी 13
नवंबर तक ट्रांजेक्शन फेल होने के कारण फीस जमा नहीं करा पाते हैं, तो 14-15 नवंबर को फीस ऑनलाइन जमा करा सकते हैं। यह जानकारी बोर्ड अध्यक्ष जगबीर सिंह ने शुक्रवार को दी। अब तक करीब पौने चार लाख आवेदन जमा कराए जा चुके हैं। दो साल पहले एचटेट के लिए करीब साढ़े चार लाख आवेदन आए थे।