Friday, November 10, 2017

HCS भर्ती परीक्षा की टॉपर सुनीता दिल्ली से गिरफ्तार; रिक्रूटमेंट रजिस्ट्रार से 760 बार फोन किया था आरोपी महिला ने

साभार: भास्कर समाचार
हरियाणा सिविल सर्विसेज (एचसीएस) ज्यूडिशियल ब्रांच पेपर लीक मामले में यूटी पुलिस ने परीक्षा में टॉपर रही सुनीता को दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट ने 3 दिन के रिमांड पर भेजा है। पुलिस
उससे मोबाइल फोन हार्ड डिस्क रिकवर करना चाहती है। पुलिस ने बताया कि सुनीता को प्रश्नपत्र पहले ही मिल गया था, इसलिए वह टॉप कर पाई। हाईकोर्ट हरियाणा में जजों की भर्ती परीक्षा को पहले ही रद्द कर चुका है। इसमें हाईकोर्ट के ही रिक्रूटमेंट रजिस्ट्रार की भूमिका सामने रही है।
पिंजौर की वकील सुमन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि पेपर डेढ़ करोड़ में बिक रहा है। उसे भी पेशकश की गई थी। उसने सुशीला नाम की एक लड़की से लेक्चर की ऑडियो क्लिप मंगाई थी, लेकिन उसने गलती से सुनीता से अपनी बातचीत की ऑडियो क्लिप सेंड कर दी। जिसमें पेपर में आने वाले प्रश्नों पर हुई बातचीत रिकॉर्ड थी। इस याचिका पर सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने अपने स्तर पर जांच शुरू की, जिसमें सामने आया कि हाईकोर्ट के ही रिक्रूटमेंट रजिस्ट्रार डॉ. बलविंदर शर्मा के मोबाइल फोन से सुनीता के फोन पर सालभर में 760 बार संपर्क हुआ था। बाद में सुनीता ही एक्जाम में टॉपर रही। सुशीला नाम की दूसरी लड़की रिजर्व कैटेगरी की टॉपर बनी। हालांकि, बाद में कोर्ट ने परीक्षा ही रद्द कर दी।