साभार: जागरण समाचार
प्रद्युम्न हत्याकांड में सीबीआइ रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले एक अन्य छात्र को गिरफ्तार कर सकती है। वह छात्र भी सोहना में रहता है। गुरुवार शाम सीबीआइ की एक टीम सोहना पहुंची और छात्र के घर का
लोकेशन देखकर गई। घर देखने के बाद सीबीआइ टीम के अधिकारी एक मैरिज गार्डन के सामने करीब घंटे भर खड़े होकर आपस में बातचीत करते रहे। फिर दिल्ली की ओर चले गए।
सूत्रों के अनुसार, दूसरे छात्र को कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। यह भी संभव है कि उसके घरवालों से ही कहा जाए कि बच्चे को लेकर दिल्ली आए। बुधवार को गिरफ्तार किए गए 11 वीं के छात्र को भी सीबीआइ ने पिता के साथ चौथी बार पूछताछ के लिए बुलाया था। पांचवी बार में उसे गिरफ्तार किया था। बुधवार को ही सीबीआइ ने छात्र को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया था। तीन दिन की रिमांड अवधि गुरुवार से शुरू हो गई।
फिर कबूली हत्या की बात: आरोपी छात्र ने गुरुवार को पूछताछ के दौरान एक बार फिर स्वीकार किया कि उसने ही हत्या की थी। उससे दो दिन और पूछताछ की जाएगी।
फिर कबूली हत्या की बात: आरोपी छात्र ने गुरुवार को पूछताछ के दौरान एक बार फिर स्वीकार किया कि उसने ही हत्या की थी। उससे दो दिन और पूछताछ की जाएगी।
अशोक ने बाथरूम में दो छात्रों को देखा था: सीबीआइ हेल्पर अशोक के उस बयान की तह तक जाने में लगी है जिसमें उसने कहा था कि जब वह बाथरूम में गया था तो दो बच्चे कपड़े बदल रहे थे। बताते हैं कि आरोपी छात्र ने भी एक छात्र का नाम लिया है। यही नहीं, स्कूल प्रबंधन से जुड़े कुछ अधिकारी भी लपेटे में आ सकते हैं। टीम में शामिल अधिकारी ने इसके संकेत दिए ।
राव नरबीर ने सीबीआइ जांच पर उठाए सवाल: प्रद्युम्न हत्याकांड में पुलिस जांच के विपरीत स्कूल के ही 11वीं कक्षा के छात्र को आरोपी बनाने वाली सीबीआइ के तर्क से प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह सहमत नहीं हैं। राव ने कहा कि मुङो तो सीबीआइ जांच में छात्र का नाम आने पर बड़ा आश्चर्य हुआ। अपने ही एक मासूम जूनियर का कत्ल बड़ी कक्षा का बच्चा इसलिए कर देगा कि वह परीक्षा नहीं देना चाहता था? मुङो यह तर्क हजम नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि सीबीआइ इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करे। पुलिस केस की सही जांच कर रही थी।