Friday, November 10, 2017

सड़क हादसा होते ही परिवार और पुलिस को सूचना देगा मोबाइल एप

साभार: जागरण समाचार 
फरीदाबाद के सेक्टर-28 निवासी मैकेनिकल इंजीनियर भारतभूषण ने वाहनों के लिए एक्सीअलर्ट मोबाइल एप तैयार किया है। यह एप वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूरत में चालक के परिजनों, नजदीकी अस्पताल और
पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित कर देगा, जिससे मदद मिलने में आसानी होगी। इस एप को भारत सरकार से पेटेंट भी करवाया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के अनुसार देश में हर घंटे 16 लोग सड़क दुर्घटना में जान गंवाते हैं। इनमें आधे लोगों की मौत समय पर इलाज ना मिलने से होती है। ऐसे लोगों को बचाने में यह एप काफी सहायक होगा। मैकेनिकल इंजीनियर भारतभूषण के अनुसार मोबाइल में एप को इंस्टॉल करते समय चालक को अपने नाम, पते, ब्लड ग्रुप, रिश्तेदारों व दोस्तों के मोबाइल नंबरों की जानकारी देनी होती है। वाहन में एक्सीडेंट सेंसर लगाकर एप से जोड़ा जाता है। हादसे की सूरत में सेंसर एप को चालू कर देंगे। इससे एप से जुड़ा बीप सिस्टम आवाज करेगा। चालक होश में है तो वह बीप को बंद करके एप को वहीं रोक देगा।
चार साल में विकसित किया एप: भारतभूषण को यह एप विकसित करने में चार साल का समय लगा है। इसे सभी वाहनों में लगाया जा सकता है। करीब 50 कार चालक इसे लगवा चुके हैं। इसे कार से जोड़ने की कीमत तीन से सात हजार रुपये तक है।
हादसा होने के बाद पहला एक घंटा बेहद महत्वपूर्ण होता है। अगर इस दौरान इलाज मिल जाए तो जान बचने की संभावना बढ़ जाती है। रात में, कोहरे के दौरान या सुनसान जगहों पर हादसा होने पर यह एप किसी फरिश्ते से कम नहीं होगा। - भारतभूषण, मैकेनिकल इंजीनियर।