Thursday, November 23, 2017

ग्रुप C-D के लिए लिखित परीक्षा अब होगी 90 अंकों की

साभार: भास्कर समाचार
राज्य सरकार में ग्रुप सी और डी की नौकरियों के लिए लिखित परीक्षा अब 90 अंकों की होगी। 10 अंक अनुभव, उद्देश्यपरक सामाजिक और आर्थिक मानदंडों के लिए रखे गए हैं। इससे पहले यह अनुपात 85/15 का था।
आवेदक के पिता, माता, पति या पत्नी, भाई, बहनों, बेटों और बेटियों में से कोई भी किसी सरकारी नौकरी में नहीं है तो उसे 5 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे। यदि आवेदक विधवा है या आवेदक की उम्र 15 वर्ष होने से पहले ही उसके पिता का निधन हो गया है तो उसे भी 5 अंक अतिरिक्त मिलेंगे। आवेदक हरियाणा की ऐसी विमुक्त जनजाति (विमुक्त जाति या टपरीवास जाति) या घुमंतू जनजाति से है जो तो अनुसूचित जाति है और ही पिछड़ा वर्ग है, तो उसे भी 5 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे। अनुभव के लिए अधिकतम 5 अंक रखे गए हैं।