Thursday, November 23, 2017

पद्मावती : सेंसर बोर्ड का रुख देख रिलीज पर फैसला लेगी हरियाणा सरकार; गुजरात में भी रिलीज पर रोक

साभार: भास्कर समाचार
पद्मावती फिल्म का मुद्दा बुधवार को हरियाणा कैबिनेट की बैठक में भी उठा। कई मंत्रियों ने कहा कि मनोरंजन के लिए इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। बैठक के बाद सीएम मनोहर लाल ने
कहा, 'सेंसर बोर्ड के फैसले से पहले फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाना उचित नहीं है। सेंसर बोर्ड का रुख देखने के बाद रिलीज पर कोई निर्णय लिया जाएगा। समाज के किसी भी वर्ग की भावना से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।' 
गुजरात में भी रिलीज पर रोक लगाई गई: पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश के बाद गुजरात सरकार ने भी बुधवार को फिल्म पद्मावती की रिलीज पर रोक लगा दी। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि फिल्म से जुड़े विवादों का पूरी तरह समाधान होने तक इसे गुजरात में रिलीज करने की इजाजत नहीं देंगे। फिल्म की विवादास्पद बातों से कई समुदायों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। क्षत्रिय और राजपूत समाज में काफी रोष है।