Friday, November 17, 2017

उत्तर कोरियाई सरकारी मीडिया ने डोनाल्ड ट्रंप को सुनाई मौत की सजा

साभार: भास्कर समाचार
उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने तानाशाह किम जोंग उन का अपमान करने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए उनकी मौत का फरमान सुनाया है। उत्तर कोरिया के सरकारी अखबार
रोडोंग सिनमुन ने अपने संपादकीय में लिखा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फांसी देने के लायक हैं। उन्हें जल्द ही फांसी दे दी जाए। अखबार ने लिखा, डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किन जोंग उन के सम्मान को आहत करके बड़ा अपराध किया है, जिसके लिए उनको माफ नहीं किया जा सकता है। ट्रंप को यह पता होना चाहिए कि इस भयंकर अपराध के लिए सिर्फ मौत की सजा है। हमारा देश जल्द ही ट्रंप को पकड़कर फांसी पर लटकाएगा। गौरतलब है कि ट्रंप ने दक्षिण कोरिया की संसद को संबोधित करते हुए किम जोंग उन को उत्तर कोरिया का क्रूर तानाशाह करार दिया था।