साभार: भास्कर समाचार
विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम भारत को श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन ईडन गार्डंस में बारिश और खराब रोशनी के बीच सुरंगा लकमल के कड़े टेस्ट से गुजरना पड़ा। भारत ने केवल 11.5 ओवर के
खेल में अपने तीन विकेट 17 रन पर गंवा दिए। लकमल ने छह ओवर के स्पेल में 6 मेडन डालते हुए सभी तीन विकेट लिए। भारतीय टीम टॉस हारने के बाद पहली ही गेंद पर ओपनर लोकेश राहुल का विकेट गंवाने के बाद संभल नहीं सकी। लोकेश राहुल (0), शिखर धवन (8) और कप्तान विराट कोहली (0) पैवेलियन लौट चुके हैं। स्टंप्स के समय चेतेश्वर पुजारा 8 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे खाता खोले बिना क्रीज पर थे।