साभार: जागरण समाचार
पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल का कहना है कि उनकी सरकार भारत के साथ कश्मीर, सियाचिन, सर क्रीक व अन्य विवादित मुद्दों पर बातचीत के जरिये समाधान निकालने को तैयार है। पाक रेडियो
के हवाले से यह बात कही गई। उनका कहना है कि पाक हमेशा से शांति का पक्षधर है, लेकिन भारत की सर्जिकल स्ट्राइक व सीमा पर धौंस जमाने की प्रवृत्ति के चलते वार्ता शुरू नहीं हो पा रही है। गौरतलब है कि अमेरिका दोनों परमाणु राष्ट्रों के बीच शांति कायम कराना चाहता है। भारत व पाक के बीच संबंध तब ज्यादा तल्ख हुए जब आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद पाक सरकार ने बयानबाजी की और 2016 में पठानकोट में वायु सेना के बेस पर आतंकी हमला किया गया।
जाधव व उनकी पत्नी की मुलाकात कराने को तैयार: फैसल से कहा कि जेल में बंद कुलभूषण जाधव की उनकी पत्नी से मुलाकात कराने को तैयार हैं लेकिन भारत ने कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया है। भारत ने पाक से अपील की थी कि वह जाधव की मां को पाक आने का वीजा जारी करे।