Sunday, November 19, 2017

प्रद्युम्न हत्या मामले में अगले तीन दिन रहेंगे महत्वपूर्ण

साभार: जागरण समाचार 
रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न की हत्या मामले में अगले सप्ताह के तीन दिन खास हैं। तीनों दिन हर किसी की नजर मामले पर रहेगी। 20 नवंबर को एसआइटी द्वारा गिरफ्तार बस सहायक अशोक की
जमानत की अर्जी पर गुरुग्राम की विशेष अदालत में सुनवाई होगी। वहंी 21 नवंबर को इस मामले में आपराधिक लापरवाही बरतने के अभियुक्त मिंटो परिवार की जमानत को लेकर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में ऑर्डर आएगा। इसके अलावा अगले दिन यानी 22 नवंबर को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने सीबीआइ द्वारा अभियुक्त छात्र को पेश किया जाएगा। वैसे सबसे अधिक नजर विशेष अदालत के ऊपर रहेगी। 
कानून के जानकारों का मानना है कि सीबीआइ भी नहीं चाहेगी कि जब तक अभियुक्त छात्र के खिलाफ चार्जशीट दाखिल न हो जाए, तब तक अशोक को जमानत मिले। यही वजह है कि सीबीआइ द्वंद्व की स्थिति में है। जमानत का विरोध भी नहीं कर रही है और क्लीन चिट भी देने को तैयार नहीं। ऐसी स्थिति में 20 नवंबर को अशोक को जमानत मिलेगी या नहीं, इस पर कोई एक राय देने को तैयार नहीं।
प्रबंधन की परेशानी नहीं होने वाली खत्म: कानून विशेषज्ञों के मुताबिक बस सहायक अशोक को यदि सीबीआइ क्लीन चिट भी दे देती है फिर भी प्रबंधन की परेशानी खत्म होने वाली नहीं है। आपराधिक लापरवाही बरतने का आरोप तो रहेगा ही। हत्या के ठीक बाद खून साफ कराने का प्रयास क्यों किया गया? यह जवाब तो ¨पटो परिवार को देना ही होगा।