साभार: भास्कर समाचार
एशियाई देशों की यात्रा पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बुधवार को चीन पहुंचे। यहां उनका चीन की सेना और स्कूली बच्चों ने स्वागत किया। इससे पहले ट्रम्प ने दक्षिण कोरिया की संसद को संबोधित करते हुए
एक बार फिर उत्तर कोरिया को चेतावनी दी। चीन से उत्तर कोरिया पर आर्थिक संबंध खत्म कर उसे अलग-थलग करने की अपील भी की। दक्षिण कोरियाई सांसद के सामने हुए कार्यक्रम में ट्रम्प ने कहा, हमें कम करके मत आंकना और हमें आजमाना मत। हम अपनी साझा सुरक्षा, साझा संपत्ति, और हमारी साझा आजादी की रक्षा करेंगे।' ट्रम्प ने सभी देशों से अपील की कि वे उत्तर कोरिया और वहां के नेता जिम जोंग उन को अलग-थलग करें और उन्हें किसी भी तरह की मदद और स्वीकार्यता दी जाए। ट्रम्प ने उत्तर कोरिया को परमाणु हथियार छोड़ने को कहा। ट्रम्प ने कहा, 'जब वह उत्तर कोरिया से कुछ कह रहे हैं तो इसे सिर्फ अमेरिका और दक्षिण कोरिया की तरफ से नहीं, बल्कि सभी सभ्य राष्ट्रों की तरफ से कह रहे हैं।'
मसूद अजहर 'बुरा आदमी', उसे घोषित किया जाना चाहिए अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी: अमेरिका ने बुधवार को कहा कि जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर 'बुरा आदमी' है और उसे वैश्विक आतंकी घोषित किया जाना चाहिए। अमेरिकी विदेश विभाग प्रवक्ता हीदर नोर्ट ने कहा, 'हम निश्चित रूप से मानते हैं कि वह एक बुरा व्यक्ति है। उसे प्रतिबंधित सूची में शामिल करने पर समिति में बातचीत हो रही है। संयुक्त राष्ट्र के तहत वह सूची गोपनीय है, इसलिए मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि चीन के कदम के बारे में तो आपको चीन की सरकार से ही पूछना पड़ेगा कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया। अजहर पाकिस्तान में रहता है और उसे वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव को अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन का समर्थन हासिल था। इस प्रस्ताव को पिछले हफ्ते चीन ने चौथी बार रोक दिया। चीन ने इस पर तर्क दिया था कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अलकायदा प्रतिबंध समिति के सदस्य इस पर एकमत नहीं हैं।
आज होगी शी जिनपिंग से चर्चा: ट्रम्प और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से गुरुवार को आपसी संबंधों और उत्तर कोरिया के मुद्दे पर बातचीत होगी। चीन के विदेश उप मंत्री झेंग जेगुआंग ने कहा कि दोनों नेता आपसी साझेदारी, मैत्री और द्विपक्षीय संबंधों को प्रोत्साहित करने के मुद्दों पर बात करेंगे। ट्रम्प की चीन की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन की चीन यात्रा की 45वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। ट्रम्प और शी के बीच यह तीसरी मुलाकात होगी।