
साभार: भास्कर समाचार
राजस्थान के भरतपुर जिले के नंगला रामरत्न गांव के एक 16 साल के बच्चे ने क्रिकेट में ऐसे कारनामा कर दिया जो क्रिकेट इतिहास में आज तक कोई नहीं कर सका। इस बच्चे का नाम है आकाश चौधरी। आकाश खब्बू
तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने जयपुर में एक लोकल टी20 टूर्नामेंट में 4 ओवर गेंदबाजों की और एक भी रन देकर विपक्षी टीम के सभी दस खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया। वैसे देखा जाए तो यह विश्व रिकॉर्ड है लेकिन आधिकारिक टूर्नामेंट होने के चलते शायद इसे रिकॉर्ड बुक में शामिल नहीं किया जाए। क्रिकेट इतिहास में 10 विकेट लेने का कारनामा तो कई बार हो चुका है लेकिन बिना एक भी रन दिए यह कारनामा पहली बार हुआ है। यह मैच भंवर सिंह देवड़ा स्मृति टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का मैच था। इसमें दिशा क्रिकेट एकेडमी और पर्ल क्रिकेट एकेडमी आमने-सामने थीं। आकाश ने दिशा क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेलते हुए पर्ल क्रिकेट एकेडमी के सभी 10 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। आकाश ने छह बल्लेबाजों को बोल्ड किया जबकि 4 बल्लेबाज पगबाधा आउट हुए। उन्होंने हैट्रिक भी बनाई।
आकाश ने कहा, 'गेंद अच्छी स्विंग हो रही थी। बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान नहीं था। इसलिए मैं सभी 10 विकेट लेने में सफल रहा।'
भरतपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव शत्रुघ्न तिवारी ने कहा, 'इस लड़के में क्रिकेट का जूनुन है। वह पहले बीकानेर के शार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल में था। फिर जयपुर गया। अब विवेक यादव की अरावली क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग लेता है। भरतपुर जिले से पिछले साल अंडर-14 खेला था। गरीब परिवार से है और कुछ दिन पहले ही आकाश के पिता महाराज सिंह शिक्षा मित्र लगे हैं।'
मैच में आकाश जहां से गेंदबाजी कर रहे थे उस छोर पर खड़े अम्पायर रामचंद्र वर्मा से भी हमने आकाश की गेंदबाजी के बारे में बात की तो उन्होंने कहा, 'लड़का बहुत ही अच्छी गेंदबाजी कर रहा था। उसकी गेंद में पेस के साथ-साथ स्विंग भी थी। पर्ल एकेडमी के बल्लेबाज उसकी गेंदों पर असहज महसूस कर रहे थे। विकेट में थोड़ी नमी भी थी तो उसका भी आकाश को फायदा मिला।'
आकाश के कोच विवेक यादव ने कहा, 'यह बच्चा पहले बीकानेर था। दो साल पहले ही मेरी एकेडमी में आया है। पांच-पांच विकेट तो यह कई बार मैचों में ले चुका है। लेकिन बिना रन दिए पूरे दस विकेट निकाल 'विश्व रिकॉर्ड' बनाएगा ऐसा तो खुद मैंने भी सपने में भी नहीं सोचा था। इस बच्चे में गेंदबाजी का जुनून है। इसका भाई लाखन सिंह पहले क्रिकेट खेलता था। वहीं उसे मेरे पास लाया था। अभी अंडर-16 ओपन ट्रायल दिया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि सेलेक्ट हो जाएगा।'
