साभार: भास्कर समाचार
दिल्ली-एनसीआर की हवा स्मॉग के कारण बुधवार को भी जहरीली रही। प्रदूषण का स्तर 15 गुना से ज्यादा बढ़ गया। बुधवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 478 पर पहुंच गया, जो मंगलवार को 448 था। एम्स में सांस और हार्ट
से जुड़े मरीज 20% तक बढ़ गए हैं। वहीं, फोर्टिस अस्पताल में पिछले 24 घंटे में सांस की बीमारियों से जुड़े मरीज 25% बढ़े हैं। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक ऐसे ही हालात रहने की आशंका जताई है। इसे देखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूल रविवार तक बंद रहेंगे। अधिकारियों के अनुसार 48 घंटे तक ऐसे गंभीर हालात रहे तो ट्रैफिक की ऑड-ईवन व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और ईपीसीए ने कुछ दिन तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट फ्री करने का सुझाव दिया है। हालांकि, दिल्ली मेट्रो ने किराया घटाने से इनकार करते हुए फेरे बढ़ाने की बात कही है। केजरीवाल ने हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर आग्रह किया कि प्रदूषण से निपटने के लिए वह एक बैठक करें।
30 हजार तक की जान ले सकता है यह प्रदूषण: एम्सके डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि दिल्ली की स्थिति 1952 में लंदन में आए ग्रेट स्मॉग की तरह है। तब चार दिन तक हल्का पीला स्मॉग पसरा रहा था। हवा इतनी खतरनाक हो गई थी चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। यह स्मॉग साइलेंट किलर है।
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आपात बैठक के बाद कुछ नए आदेश जारी किए।
- गुरुवार से डीएमआरसी, एमसीडी, एनडीएमसी और डीडीए की पार्किंग फीस चार गुना होगी।
- अगले आदेश तक ट्रकों की एंट्री बैन। जरूर सप्लाई वाले ट्रकों को छूट रहेगी।
- दिल्ली में हर तरह के निर्माण कार्य पर प्रतिबंध।
- परिवहन विभाग ऑड-ईवन लागू करने की तैयारी करे।