Thursday, November 16, 2017

पूर्व पीएम नवाज शरीफ के दोनों बेटों को पाकिस्तान की अकाउंटेबिलिटी कोर्ट ने बताया भगोड़ा अपराधी

साभार: भास्कर समाचार
पाककी अकाउंटेबिलिटी कोर्ट ने बुधवार को पूर्व पीएम नवाज शरीफ के दोनों बेटों हसन और हुसैन नवाज को भ्रष्टाचार मामले में भगाेड़ा घोषित कर दिया। जज मुहम्मद बशीर ने कहा कि शरीफ के दोनोंं बेटे कोर्ट की
सुनवाई से बच रहे हैं। इसे मंजूर नहीं किया जा सकता। उन्होंने दोनों के नाम के आगे भगोड़ा लिखने का आदेश दिया। कहा कि इससे केस की सुनवाई पर असर पड़ेगा। 
कोर्ट ने नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज, दामाद मुहम्मद सफदर के खिलाफ सुनवाई शुरू की। पनामा पेपर्स से जुड़े मामले में नेशनल अकाउंटेबिलिटी कोर्ट ने नवाज के खिलाफ दो गवाहों सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ऑफ पाकिस्तान के ज्वाइंट रजिस्ट्रार सिद्रा मंसूर और फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू इनलैंड रेवेन्यू डिपार्टमेंट के प्रतिनिधि जहांगीर अहमद को पेश किया, जिनका बयान दर्ज किया गया। 

भ्रष्टाचार के इस मामले में दोनों एक बार भी कोर्ट में पेश नहीं हुए हैं। वे लंदन में कैंसर का इलाज करा रहीं अपनी मां कुलसुम के साथ हैं। कोर्ट ने नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज, दामाद मुहम्मद सफदर के खिलाफ सुनवाई शुरू की। पनामा पेपर्स से जुड़े मामले में कोर्ट ने नवाज के खिलाफ दो गवाहों सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ऑफ पाकिस्तान के ज्वाइंट रजिस्ट्रार सिद्रा मंसूर और फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू इनलैंड रेवेन्यू डिपार्टमेंट के प्रतिनिधि जहांगीर को पेश किया, जिनका बयान दर्ज किया गया।