Tuesday, November 14, 2017

सरकारी कर्मियों को इलाज में सुविधा: सरकारी पैनल में शामिल हुए 11 नए अस्पताल

साभार: जागरण समाचार 
सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए एनएबीएच प्रमाणित 11 और अस्पतालों को पैनल में लिया गया है। अब ऐसे अस्पतालों की संख्या 67 हो गई है जहां कर्मचारी मुफ्त इलाज करा सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने
बताया कि सिग्नस अस्पताल कुरुक्षेत्र, सिग्नस अस्पताल नई दिल्ली, IRCC अस्पताल पंचकूला, गुरु हरकिशन साहिब अस्पताल सोहना, पार्क अस्पताल पानीपत, आहुजा आइ एंड डेंटल इंस्टीट्यूट गुरुग्राम, ग्रेसियन अस्पताल मोहाली, मंगलम डायग्नोस्टिक हिसार, कोलंबिया एशिया अस्पताल पटियाला, इंडस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल मोहाली और मूलचंद अस्पताल नई दिल्ली को पूल में शामिल किया गया है। पहले से पैनल में शामिल सभी अस्पतालों को भी एनएबीएच से प्रमाणित कराने के लिए दो साल का समय दिया गया है।