Sunday, November 5, 2017

कांग्रेसियों को बेनामी संपत्तियों पर दावा करने लायक नहीं छोडूंगा - मोदी

साभार: भास्कर समाचार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को एक बार फिर हिमाचल के कांगड़ा में चुनावी रैली में पहुंचे। तीन दिन में दूसरी बार कांगड़ा पहुंचे मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला किया। कहा, 'कांग्रेस दीमक की तरह हिमाचल में जमी है। इसे
जड़ तक साफ किए बिना राज्य का विकास संभव नहीं है।' सुंदरनगर में रैली में मोदी ने बेनामी संपत्तियों पर कार्रवाई के संकेत दिए। कहा, 'बेनामी संपत्तियों के खिलाफ आने वाले तूफान से डरी हुई कांग्रेस मोदी के खिलाफ माहौल बनाने में जुटी है। गरीबों से हुई लूट लौटाने का वक्त गया है। मैं ऐसे हालात पैदा करने जा रहा हूं, जिनमें वह (कांग्रेस नेता) अपनी बेनामी संपत्तियों पर दावा करने लायक नहीं रहेंगे। कांग्रेस परेशान है, क्योंकि पहले 500-1000 और अब बेनामी जमीन जाएगी। जमीन, मकान दुकान जैसी बेनामी संपत्तियां रखने वाले बख्शे नहीं जाएंगे।'  
जीएसटीके कारण छोटे कारोबारियों को हो रही दिक्कतों को दूर करने का वादा करते हुए पीएम मोदी ने शनिवार को कहा कि जीएसटी परिषद कई राहतभरी घोषणाएं कर सकती है। उन्होंने कहा कि छोटे कारोबारियों की समस्याओं को दूर करने के लिए राज्यों के मंत्रियों की एक समिति ने कई सुझावों पर सहमति जता दी है। इस बारे में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में 9-10 नवंबर को गुवाहाटी में होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक राहतभरी घोषणाएं की जा सकती हैं। जीएसटी परिषद ने कारोबारी इकाइयों के सामने रही दिक्कतों को दूर करने के लिए पिछले महीने भी कुछ कदमों की घोषणा की थी। मोदी ने कहा कि कुछ मुद्दों पर राज्यों की आपत्तियों को देखते हुए जीएसटी परिषद ने राज्यों के मंत्रियों अफसरों की समिति गठित की थी। इसी ने राहत के सुझाव दिए हैं।