Wednesday, November 1, 2017

गुरमीत का बेटा बोला - नहीं चाहिए 'गद्दी', बाबा जेल से ही चलाएगा डेरा

साभार: भास्कर समाचार
साध्वी यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा काट रहा गुरमीत राम रहीम जेल से ही डेरे को चलाएगा। गुरमीत के बेटे जसमीत इंसां ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'मेरे पिता डॉ. गुरमीत राम रहीम इंसां ही डेरे के गद्दीनशीन
हैं और वही रहेंगे। उन्हीं के निर्देशों पर डेरा भलाई के कार्य करता रहेेगा। गुरुगद्दी की मेरी कभी इच्छा नहीं रही।' जसमीत ने कहा, 'डेरा प्रकरण को लेकर 25 अगस्त को जो हिंसा हुई, उसमें पीड़ित निर्दोष लोगों के साथ मेरी सहानुभूति है। मेरे पिता निर्दोष हैं। उम्मीद है कि हाईकोर्ट से हमें इंसाफ मिलेगा।' 
डेरा प्रकरण को लेकर हाईकोर्ट की ओर से नियुक्त किए गए कोर्ट कमिश्नर एके पंवार 2 नवंबर को सिरसा अाएंगे। वे डेरा मुख्यालय भी जाएंगे। सिटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र बैनीवाल ने इस बात की पुष्टि की है। कोर्ट कमिश्नर एके पंवार के नेतृत्व में ही डेरे में सर्च ऑपरेशन किया गया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान क्या हासिल हुआ और अब और क्या हासिल हो सकता है, उसकी फाइनल रिपोर्ट 9 नवंबर को हाईकोर्ट में पेश भी की जानी है।