साभार: भास्कर समाचार
आतंकी संगठन अल कायदा का प्रमुख रहा ओसामा बिन लादेन भारत के कश्मीर में चल रही गतिविधियों और 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के मामले से जुड़े घटनाक्रम पर नजर रखता था। मुंबई मामले में वह खास
तौर पर पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली के खिलाफ चल रहे मुकदमे के घटनाक्रमों पर पैनी नजर रखता था। उसके कंप्यूटर में सर कलम करने की घटनाओं के वीडियो के साथ ही टॉम एंड जैरी की कार्टून फिल्में भी मिलीं। यह जानकारी अमेरिकी खुफिया एजेंसी सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी(सीआईए) ने जारी किए दस्तावेजों में सामने आई है। सीआईए ने अल कायदा और ओसामा बिन लादने से जुड़े 4.70 लाख दस्तावेज जारी किए हैं। ऑनलाइन जारी ये दस्तावेज करीब 321 गीगाबाइट(जीबी) के हैं। इनमें वीडियो, फोटो, टेक्स्ट फाइल के अलावा हॉलीवुड और कार्टून फिल्में भी हैं। ये 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में ओसामा को मारे जाने के दौरान जब्त दस्तावेजों में से हैं। इनमें ओसामा के बड़े बेटे की शादी के वीडियो और ओसामा की डायरियां भी शामिल हैं। इनमें खुलासा हुआ कि ओसामा लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी डेविड हेडली की गिरफ्तारी की खबरों पर करीबी नजर रखे हुए था और भारत के कुछ प्रमुख अखबार और पत्रिकाओं को भी नियमित तौर पर पढ़ता था। सीआईए के डायरेक्टर माइक पोमपेओ ने कहा कि अलकायदा के पत्र, वीडियो, ऑडियो फाइलें और अन्य सामग्री जारी करने से अमेरिकी लोगों को आतंकवादी संगठन के मंसूबे और तौर-तरीकों का पता चलेगा।
- 321 जीबी के डेटा में वीडियो, फोटो, टेक्स्ट, कार्टून, हॉलीवुड फिल्में भी
- अमेरिकी ऑपरेशन के दौरान एबटाबाद कंपाउंड में मिले दस्तावेजों का खुलासा