Tuesday, November 21, 2017

खाप चौधरी जुटे, जसिया में मलिक और जींद में सांसद सैनी की रैली को बताया अनैितक, मलिक बोले-नहीं बदलेगा कार्यक्रम

साभार: भास्कर समाचार
जसिया में 26 नवंबर को अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से होने वाले भूमि-पूजन रैली कार्यक्रम को लेकर विरोध बढ़ रहा है। इस मामले में जेल से आए युवा और कई पंचायत प्रतिनिधि ग्रामीणों के
साथ बैठकें कर उनको विरोध में शामिल कर रहे हैं। एक बैठक में खाप प्रतिनिधियों ने यशपाल मलिक और सांसद राजकुमार सैनी की रैलियों का विरोध करने का फैसला लिया है। वहीं, जसिया में बनाए जा रहे दीनबंधु चौ. छोटूराम प्रतियोगी परीक्षा एवं कौशल विकास संस्थान के 26 नवंबर को होने वाले भूमि पूजन की तैयारी को लेकर पंडाल बनाना शुरू कर दिया गया है। साढ़े 16 एकड़ में बनने वाले संस्थान के भूमि पूजन में कई राज्यों से विशेष लोगों को न्योता दिया गया है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक सोमवार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। 
यशपाल मलिक ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। इसमें बदलाव नहीं किया जाएगा। विरोध पर कहा कि कुछ लोग आंदोलन में शुरुआत से विरोध कर रहे हैं, इन्होंने अलग से धरना दिया था। इस विरोध में कुछ लोगों के निजी और राजनीतिक हित भी जुड़े हैं। जेल में युवाओं की मदद की बात है तो सभी को समिति ने मदद दी है। वकील भी निशुल्क उपलब्ध करवाए हैं। यदि कोई समिति के पास आया हो और उसे मदद मिली हो तो बताए। इस संस्थान के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद मिलेगी। 
युवाओं को जेल से निकलवाने को दिया था चंदा - सुमित: गांव लाढौत में एक पंचायत की गई। पंचायत में प्रतिनिधियों ने कहा कि समाज ने चंदा जाट आरक्षण में पकड़े गए युवाओं को छुड़वाने केस वापस करवाने के लिए धरनास्थल पर बनी कमेटियों को दिया था कि शिक्षण संस्थान खोलने के लिए। जेल में बंद युवाओं को नाममात्र की सहायता दी और वकील का खर्च किराया भी नहीं दिया गया। 

जाट भवन में खाप 84 के प्रधान हरदीप अहलावत की अध्यक्षता में रोहतक, झज्जर सोनीपत जिलों के खाप प्रतिनिधियों की बैठक की गई। सोमवार सुबह 11 बजे शुरू हुई इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 26 नवंबर को यशपाल मलिक की ओर से प्रस्तावित जसिया रैली और सांसद राजकुमार सैनी की जींद में होने वाली रैली पूर्णतया अनैतिक हैं। इसलिए सभी खापों-तपों ने कथित रैलियों का पूर्णतया विरोध करने का निर्णय लिया है। रामकरण हुड्डा ने बताया कि 21 नवंबर को सुबह 11 बजे हरियाणा के सभी जिलों के प्रतिनिधि मानसरोवर पार्क में एकत्र होंगे मुख्यमंत्री को डीसी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि मलिक और सैनी अपनी रैलियों का एक ही दिन आयोजन करके चौथी बार हरियाणा में आग लगाना चाहते हैं। बैठक में स्पष्ट किया कि केंद्रीय इस्पात मंत्री चौ. बीरेन्द्र सिंह ने यशपाल मलिक की रैली में शामिल होने का बयान देकर दीनबन्धु छोटूराम की गरिमा को ठेस पहुंचाई है। जाट समाज की मांग उठाकर यशपाल मलिक ने करोड़ों रुपए का चन्दा धरनों के माध्यम से एकत्रित किया। पंचायत में कहा गया कि एक भी मुकदमा आज तक वापिस नहीं हुआ, जेलों से बच्चे रिहा नहीं हुए। आरक्षण की बात तो बहुत दूर है।