साभार: जागरण समाचार
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की कोठी के बाहर कालोनी गेट पर अपनी मांगों को लेकर प्रदेशभर के अतिथि अध्यापकों का धरना पांचवें दिन भी जारी रहा। रविवार को कई जिलों से शिक्षक अंबाला पहुंचे और उन्होंने प्रदेश
सरकार के खिलाफ जुलूस निकाला। अतिथि शिक्षकों ने भाजपा का पोल खोलो अभियान भी चलाया और सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ राहगीरों को पर्चे भी बांटे। जुलूस विज की कोठी से शुरू होकर विभिन्न बाजारों से होते हुए वापस धरना स्थल पर आकर समाप्त हुआ।
इस दौरान हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश महासचिव शशि भूषण ने कहा कि जब प्रदेश और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो दिल्ली में जंतर-मंतर पर शिक्षकों द्वारा दिए गए धरने में अनिल विज और रामबिलास शर्मा भी पहुंचे थे। मौजूदा दोनों मंत्रियों ने उस दौरान वादा किया था कि प्रदेश में अगर भाजपा की सरकार आती है तो सभी अतिथि शिक्षकों को रेगुलर कर दिया जाएगा, लेकिन अब उन्हें सरप्लस बताकर नौकरी से निकाला जा रहा है। संघ के उप-प्रधान सतपाल शर्मा ने कहा कि उन्होंने प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ पोल खोलो अभियान शुरू किया है और उन्हें इसमें काफी समर्थन मिल रहा है। जुलूस के दौरान शिक्षकों ने चेताया कि अगर सरकार ने उन्हें रेगुलर नहीं किया और नौकरी से निकाले गए शिक्षकों को वापस नहीं रखा तो इस अनिश्चितकालीन धरने प्रदर्शन के साथ ही सभी अतिथि शिक्षकों द्वारा बड़े स्तर पर भी प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा।