Tuesday, November 21, 2017

खराब रौशनी की वजह से श्रीलंका की हार टली; विराट कोहली का बना नया रिकॉर्ड

साभार: भास्कर समाचार
विराट कोहली ने एक बार फिर साबित किया कि क्यों उन्हें मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और कप्तान कहा जाता है। श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया 213 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी थी। उस समय भारत के पास सिर्फ 91 रन की बढ़त थी और हार का खतरा मंडराने लगा था। तब विराट ने 119 गेंद पर शतक (नाबाद 104 रन) जमाकर टीम को 352/8 तक पहुंचा दिया। यह विराट के करियर का 50वां इंटरनेशनल शतक है। यहां उन्होंने पारी घोषित की और भारतीय गेंदबाजों ने मैच समाप्त होने तक सिर्फ 75 रन की एवज में श्रीलंका के सात विकेट भी निकाल लिए। ओवर बचे थे लेकिन रोशनी कम हो चुकी थी। अंपायरों के पास मैच को ड्रॉ घोषित करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा था। मुकाबला भले ही ड्रॉ रहा लेकिन इसके समाप्त होने तक जो टीम जीत की दावेदार थी वह भारतीय टीम थी। मैच में श्रीलंका के कुल 17 विकेट गिरे और सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं। भारत में खेले गए 262 टेस्ट मैच में यह पहला मौका है जब कोई भारतीय स्पिनर एक भी विकेट नहीं ले पाया।  
  • 50वां शतक जमाया विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में।
  • सबसे कम पारियों में इस मुकाम तक पहुंचने के मामले में हाशिम अमला की बराबरी की। दोनों ने इसके लिए 348 पारियां खेलीं। 
  • 08 बल्लेबाजअब तक 50 या इससे ज्यादा इंटरनेशनल शतक जमा चुके हैं।
  • विराट से पहले सचिन (100), पोंटिंग (71), संगकारा (63), कैलिस (62), अमला (54), जयवर्धने (54) और लारा (53) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। 
  • 09 शतक जमाए हैं विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में इस साल। एक साल में उनके सबसे ज्यादा शतक। इसमें तीन शतक टेस्ट में और छह वनडे में जमाए हैं। 2012 और 2014 में उन्होंने 8-8 शतक जमाए थे। 
  • 02 कप्तान और ऐसे हैं दुनिया में जिन्होंने एक साल में 9 शतक जमाए हैं। ये कप्तान ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (2005 में और 2006 में) और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (2006 में) हैं।