साभार: भास्कर समाचार
पंजाब व हरियाणा में सभी डेरों की मॉनिटरिंग करने का आश्वासन देने के बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई न करने पर पंजाब हरियाणा सरकार के गृह सचिवों के खिलाफ पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अदालत
की अवमानना याचिका दायर की गई है। इस पर अगले सप्ताह सुनवाई होगी। वकील रवनीत सिंह जोशी की तरफ से दाखिल याचिका में कहा गया कि हाईकोर्ट ने 14 मई 2015 को याचिका का निपटारा करते हुए भविष्य में डेरों की गतिविधियों पर चौकस नजर रखने के निर्देश दिए थे। दोनों राज्य सरकारों की तरफ से कहा था कि वह समय समय पर डेरों की मॉनिटरिंग करेंगे। रामपाल पर आपराधिक अवमानना मामले की सुनवाई के दौरान एमिकस क्यूरी नियुक्त एडवोकेट अनुपम गुप्ता ने 28 नवंबर 2014 को सुनवाई के दौरान पंजाब हरियाणा के अन्य डेरों पर भी सवाल उठाए थे।