साभार: भास्कर समाचार
ब्रिटेन में मनी लॉन्ड्रिंग केस की सुनवाई के दौरान सोमवार को विजय माल्या ने कहा था कि वो सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह की तरह राजनीति के पीड़ित हैं। माल्या के इस बयान
पर रॉबर्ट वाड्रा ने जवाब देते हुए कहा कि एक बार फिर मैं खबरों में हूं, जहां कोई मेरे नाम को बैसाखी की तरह इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने कहा, 'मैं मिस्टर माल्या को याद दिलाना चाहता हूं कि हां मैं राजनीति से पीड़ित हूं। लेकिन मैंने कभी अपने पोजिशन का गलत इस्तेमाल नहीं किया। मुझे अपने देश के कानून पर पूरा भरोसा है। मैं कभी किसी के रुपए लेकर नहीं भाग उनकी तरह। उन्होंने कहा कि माल्या को मेरी सलाह है कि कृपया भारत वापस आइए और सभी पेंडिंग कानूनी मामलों का सामना कीजिए। लोगों के बकाया पैसे वापस कीजिए। और मेरे नाम का इस्तेमाल करना बंद करिए। मैं आपसे किसी भी तरह से जुड़ना नहीं चाहता। भारत में माल्या की बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस पर कई बैंकों का 9,000 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज बकाया है। इसको लेकर माल्या के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला है। माल्या ने 2 मार्च 2016 को भारत छोड़ दिया था और तब से वह ब्रिटेन में रह रहे हैं।