साभार: भास्कर समाचार
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता शशि थरूर की ओर से मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के गोत्र को को लेकर की गई टिप्पणी से विवाद गर्माता जा रहा है। थरूर के खिलाफ छिल्लर-छिक्कारा खाप ने विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर
दिया। मानुषी के पैतृक गांव बामडौली समेत छिल्लर-छिक्कारा के 11 गांवों के लोगों ने बहादुरगढ़ के लाल चौक पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का पुतला फूंका। लोगों ने थरूर को कांग्रेस पार्टी से निकालने की मांग की। साथ ही महिलाओं के खिलाफ अपमान टिप्पणी करने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग भी की। लोगों ने कहा कि थरूर को इसके लिए तुरंत सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए अपने शब्दों को वापस लेना चाहिए। इस मौके पर जिप के पूर्व चेयरमैन सतीश छिकारा, नप के चेयरपर्सन प्रतिनिधि संदीप राठी, प्रदीप लडरावण, नप के पूर्व चेयरमैन रवि खत्रीने कहा कि शशि थरूर ने माफी के नाम पर ट्विट कर दिया, लेकिन इससे वे संतुष्ट नहीं है। उन्हें हर हाल में छिल्लर गोत्र से माफी मांगनी होगी।
थरूर की मानसिकता विकृत: राम बिलास: शिक्षामंत्री ने कांग्रेसी सांसद शशि थरूर द्वारा मानुषी छिल्लर के नाम को लेकर की गई टिप्पणी की निंदा की। उन्होंने थरूर को विकृत मानसिकता वाला व्यक्ति बताते हुए कहा कि जिस व्यक्ति पर अपनी पत्नी की हत्या करने का संदेह हो, उससे उम्मीद भी क्या की जा सकती है। थरूर ने जिस अोछेपन से टिप्पणी की है उससे उन्होंने पूरे नारी समाज का अपमान किया है। शर्मा ने कहा कि शशि थरूर का बयान उनकी महिला विरोधी सोच को दर्शाता है, उनको अपनी टिप्पणी पर पूरे नारी समाज से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंनेे कहा कि हमारी बेटी मानुषी की उपलब्धि प्रेरणादायक है। इसलिए थरूर को बधाई देनी चाहिए थी परंतु उन्होंने उपहास उड़ा कर शर्मनाक कार्य किया है।