साभार: भास्कर समाचार
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आधा कश्मीर पाकिस्तान के पास है और आधा भारत के। पीओके पाकिस्तान के पास था और
उसका ही रहेगा। भारत चाहे जितनी जंग लड़ ले, यह स्थिति नहीं बदलेगी। नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में फारूक ने कहा, 'कश्मीर की आजादी जैसा कोई मुद्दा नहीं है। हम तीन देशों से घिरे हैं। एक तरफ चीन, दूसरी तरफ पाक और तीसरी तरफ भारत है। तीनों के पास परमाणु बम हैं और हमारे पास अल्लाह के नाम के अलावा कुछ नहीं। कश्मीर की आजादी के नारे लगाने वाले गलत बात कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि भारत ने कश्मीर के लोगों को धोखा दिया है। अंदरूनी स्वायत्तता हमारा अधिकार है। यह बहाल होने पर ही घाटी में शांति स्थापित हो सकेगी। साथ ही कहा कि कश्मीर पर चर्चा में पाकिस्तान को भी शामिल करना होगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने भी कहा था कि आजाद कश्मीर की बात वास्तविकता पर अाधारित नहीं है।