साभार: भास्कर समाचार
सिरसा स्थित डेरा मुखी के पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह का नारको टेस्ट कराए जाने की मांग संबंधी अर्जी पर मंगलवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि इस मांग को सीबीआई कोर्ट के सामने रखा जाए और सीबीआई कोर्ट
ही इस पर फैसला ले। इस बारे में अर्जी दायर कर कहा गया कि खट्टा सिंह कई बार अपने बयान बदल चुका है। ऐसे में सच्चाई का पता लगाने के लिए उसका नारको टेस्ट कराया जाए। खट्टा सिंह की दोबारा बयान कराए जाने की मांग पर सीबीआई ने जवाब देने के लिए समय दिए जाने की मांग की इस पर हाईकोर्ट ने जिरह के लिए सुनवाई स्थगित कर दी। खट्टा सिंह ने सीबीआई कोर्ट में गुरमीत पर चल रहे रणजीत हत्याकांड समेत अन्य मामले में भी दोबारा बयान देने के लिए याचिका दायर की थी। इसे पंचकूला स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दिया था। खट्टा सिंह ने शुक्रवार को हाइकोर्ट में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट के आदेश को चुनौती देते हुए याचिका में कहा कि सीबीआई कोर्ट द्वारा दोबारा बयान देने की अर्जी को खारिज करना गलत है। खट्टा सिंह ने पिछले दिनों सीबीआई कोर्ट में बाबा से जुड़े मामलों में दोबारा बयान दर्ज करवाने की अर्जी दाखिल की थी।