Wednesday, November 8, 2017

दसवीं पास छात्राओं को 500 रुपये महीना छात्रवृत्ति देगा सीबीएसई

साभार: जागरण समाचार 
सीबीएसई दसवीं पास छात्राओं को प्रत्येक महीने पांच सौ रुपये की छात्रवृत्ति देगा। इस छात्रवृत्ति के लिए दसवीं की परीक्षा में 60 फीसद (6.2 सीजीपीए) अंक प्राप्त करने वाली छात्राएं 15 नवंबर तक आवेदन कर सकती हैं।
बशर्ते वह अपने अभिभावकों की इकलौती संतान (बेटी) हों। सीबीएसई ने होनहार छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम फॉर सिंगल गर्ल चाइल्ड योजना शुरू की है। इसके तहत जिन छात्रओं ने सीबीएसई संबद्ध स्कूलों से बीते शैक्षणिक वर्ष में दसवीं की परीक्षा पास की है और अभी 11वीं कक्षा में पढ़ रही है। वे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकती हैं। सीबीएसई अधिकारी के अनुसार यह छात्रवृत्ति अधिकतम दो वर्ष के लिए प्रदान की जाएगी, लेकिन अगले सत्र में छात्रवृत्ति का नवीनीकरण तब होगा, जब छात्र 50 फीसद अंकों के साथ पास होती है। अधिकारी ने बताया कि भारतीय मूल की छात्रओं को ही यह छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।