साभार: जागरण समाचार
लीवर की बीमारी से जूझ रहे सरकारी कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके आश्रितों को हरियाणा सरकार 11.50 लाख रुपये तक की मदद देगी। सरकार द्वारा अनुमोदित निजी अस्पतालों में लीवर प्रत्यारोपण पर यह
सुविधा मिलेगी। लीवर प्रत्यारोपण सर्जरी के लिए दिए जाने वाले कुल 11.50 लाख रुपये में से ढाई लाख रुपये लीवर देने एवं प्राप्त करने वाले के लिए होंगे। मृत डोनर द्वारा लीवर देने पर पैकेज की दर 11 लाख रुपये होगी। रक्त और रक्त प्रक्रिया के पैकेज शुल्कों के साथ-साथ औषधि, क्रास मिलान शुल्क पैकेज दर का हिस्सा नहीं होंगे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डबल हैलिकल स्टेट हेल्थ अवार्ड कार्यक्रम में 50 प्रसिद्ध डॉक्टरों को सम्मानित किया। सीएम ने बताया कि हर साल 2000 डॉक्टर उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। चिकित्सा स्वास्थ्य बीमा योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है ताकि गरीबों को इलाज कराने में कोई कठिनाई नहीं ङोलनी पड़े।