Friday, November 10, 2017

बुजुर्गों को 50% छूट बंद होने का पत्र जारी होने के मामले में रोडवेज विभाग फतेहाबाद के GM सस्पेंड

साभार: भास्कर समाचार
रोडवेज विभाग की ओर से गुरुवार को दो अलग-अलग आदेश जारी कर फतेहाबाद के जीएम आरएस पूनिया समेत पांच सब इंस्पेक्टर सस्पेंड किए गए हैं। जबकि अतिरिक्त परिवहन आयुक्त वीरेंद्र सिंह लाठर पहले ही
सस्पेंड किए जा चुके हैं। विभाग के उच्च अधिकारियों ने करीब एक सप्ताह पहले वरिष्ठ नागरिकों की रोडवेज बस में टिकट किराए में 50 प्रतिशत छूट खत्म करने के मामले को लेकर जीएम आरएस पूनिया को सस्पेंड कर दिया गया। इसको लेकर मानसून सत्र में भी हंगामा हुआ था, जिसके बाद सीएम मनोहर लाल ने इस तरह के आदेश जारी करने से स्पष्ट इनकार कर दिया था। वहीं कहा था कि इस मामले की जांच की जाएगी। यह किसी अधिकारी ने जानबूझकर इस तरह का आदेश पत्र निकाल दिया है। 
वहीं दूसरे मामले की बात करें तो बीती 5 नवंबर को रतिया से फतेहाबाद डिपो की बस पंजाब के सरदूलगढ जा रोडवेज बस में टिकट जांच को लेकर परिचालक चेकिंग टीम में विवाद हो गया था। हाथापाई तक हुई थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए डिपो के पांच सब इंस्पेक्टर सस्पेंड किए गए हैं।