Sunday, November 5, 2017

दूसरा टी-20: मुनरो के शतक से न्यूजीलैंड जीता, भारत को 40 रनों से हराया

साभार: भास्कर समाचार
बाएं हाथ के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो के धुआंधार शतक (109*) और मार्टिन गुप्टिल के साथ ओपनिंग विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को 40 रनों से
हराकर तीन मैचों की सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली है। मेहमान टीम ने पहले तो 2 विकेट पर 196 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और बाद में टीम इंडिया को 7 विकेट पर 156 रनों के स्कोर पर रोक लिया। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली 65 और पूर्व कप्तान एमएस धोनी 49 रन ही संघर्ष कर पाए। 
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड के लिए गुप्टिल और मुनरो की जोड़ी ने जोरदार शुरुआत की। इन दोनों ने लगभग सभी भारतीय बल्लेबाजों की जमकर खबर ली और शुरुआत 10 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 83 रन जोड़ लिए। टीम ने गुप्टिल और कप्तान केन विलियमसन के रूप में दो विकेट गंवाए। मुनरो 109 और टॉम ब्रूस 18 रन बनाकर नाबाद रहे। 
कॉलिन मुनरो के 50 रन महज 26 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से पूरे हुए। पारी के 12वें ओवर में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने मार्टिन गुप्टिल (45) को लांग ऑफ पर हार्दिक पंड्या के हाथों लपकवाया। गुप्टिल के आउट होने के बाद भी मुनरो के आक्रामक रुख में कमी नहीं आई। हार्दिक पंड्या द्वारा फेंके गए पारी के 14वें ओवर में उन्होंने छक्का जमाया और 14 रन बटोरे। 15वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने केन विल‍ियमसन (12) को रोहित शर्मा से कैच कराकर भारतीय टीम को दूसरी सफलता दिलाई।