Saturday, November 11, 2017

अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट: भारत ने मलेशिया को 202 रन से हराया, राणा ने जड़ा शतक

साभार: भास्कर समाचार
कप्तान और ओपनर हिमांशु राणा (107) के शानदार शतक और सलमान खान (67) के अर्धशतक से भारत ने मलेशिया को अंडर 19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप मुकाबले में शुक्रवार को 202 रन के बड़े अंतर से हरा
दिया। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 310 रन बनाए। राणा ने 130 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 107 रन बनाए। सलमान खान ने 71 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 67 रन बनाए। मनोज कालरा ने 35, रियान पराग ने 25 और दर्शन नलकांडे ने 25 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में मलेशिया की टीम 37.1 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई। कप्तान विरेनदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। दर्शन नलकांडे ने 43 रन पर तीन विकेट, विवेकानंद तिवारी ने 16 रन पर दो विकेट और शिवा सिंह ने 16 रन पर दो विकेट लिए।